नमस्कार किसान भाईयो।
इन दिनों लगभग सभी गांवो में टिडडी दल के हमले हो रहे है। टिडडी दल एक बार किसी जगह पर बैठने के बाद पूरी फसल को बर्बाद कर देते है।
जिन्होंने अपने खेत में कपास वह मूंगफली की बुवाई कर रखी है वहां जैसे टिड्डी आगमन की सूचना प्राप्त हो ठीक उससे पहले खेत की हवा की दिशा की साइड में कचरा जलाकर धुआं करें ताकि टीडी दल आगे बढ़ सके वह किसान भाई अपनी फसल को बचा सके इसके अलावा किसान भाई दिन के समय खेत में धुआं करने के अलावा ध्वनि यंत्रों का प्रयोग करते हुए टिड्डी को भगा सकते हैं।
फ्रेशौ किसान सेवा केंद्र के इस फ़ेसबुक पेज को लाइक और शेयर करें।
खेतीबाड़ी की जानकारी के लिए।
Comments
Post a Comment